- Advertisement -
इंफाल। मणिपुर में 4 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की कवायदें तेज कर दी हैं। लेकिन राजनीतिक उम्मीदवार पैदल चुनाव प्रचार करने को मजबूर हैं। कारण, पेट्रोल की ऊंची कीमतें। खबर है कि मणिपुर में नवंबर से जारी आर्थिक नाकेबंदी की वजह से पेट्रोल की कीमत 200-250 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। मणिपुर में सात नये जिले बनाये जाने के विरोध में युनाइटेड नगा कांउसिल (UNC) ने एक नवंबर 2016 से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी कर रखी है। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध होने से मणिपुर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में पेट्रोल पंपों पर ईंधन की भारी किल्लत के चलते इसकी ब्लैक मार्केटिंग शुरु हो गई है। आलम यह है कि पेट्रोल 200 से 250 रुपये प्रति लीटर की हिसाब से बिक रहा है, जिस कारण उम्मीदवार कारों और खुली जीप में प्रचार न करके, पैदल प्रचार कर रहे हैं।
- Advertisement -