पेट्रोल के लिए मारामारी…..
Update: Tuesday, November 28, 2017 @ 8:13 PM
मनाली। रोहतांग दर्रा में बर्फबारी होने से बंद पड़ी सड़कों के कारण लाहुल घाटी में मौजूद एकमात्र पेट्रोल पंप में इन दिनों पेट्रोल और डीजल नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण तांदी स्थित पेट्रोल पंप पर दिन भर गाड़ियों का जमावड़ा लग रहा है। यहां तक कि पर्यटकों को यहां रहने से लेकर खाने तक का सामान भी मुश्किल से भारी कीमत पर मिल पा रहा है। बता दें कि मनाली के बाद अकेला तांदी में ही एक पेट्रोल पंप हैं। फ्यूल टैंकरों के मनाली में फंस जाने से तांदी में पेट्रोल नहीं पहुंच पा रहा है, जिस कारण यहां फंसे पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।