- Advertisement -
भोपाल। महंगा होता तेल अपना खेल दिखा रहा है, एक तरफ जहां लोग तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं वहीं पेट्रोलपंप मालिक पेट्रोल-डीजल खरीदने पर बाइक AC, TV और लैपटॉप फ्री देने तक के ऑफर दे रहे हैं। जी हां ये सच है और ऐसा हो रहा है भारत के ही राज्य मध्यप्रदेश में। यहां पर प्रदेश के पेट्रोल पंप मालिकों ने इस तरह के लुभावने ऑफर दे रखे हैं।
तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बिक्री पर असर ना पड़ने देने के लिए और कारोबार में टिके रहने के लिए पेट्रोल पंप मालिक यह ऑफर दे रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट लगाया जाता है, जो कि देशभर में सबसे महंगे राज्यों की श्रेणी में माना जाता है। जिसके कारण प्रदेश की सीमा पर बसने वाले लोग राज्य के पेट्रोल पंपों की बजाए एमपी बॉर्डर के करीब स्थित पेट्रोल पंपों का रुख कर रहे हैं। यहां पर एक पेट्रोल पंप मालिक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 100 लीटर डीजल खरीदने पर ट्रक ड्राइवर को नाश्ता और चाय मुफ्त में कराया जाएगा। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह 5 हजार लीटर तेल खरीदने पर मोबाइल, 15 हजार लीटर खरीदने पर अलमारी, 25 हजार लीटर डीजल खरीदने पर ग्राहकों को ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, 50 हजार लीटर डीजल पर स्प्लिट एसी या लैपटॉप और 1 लाख लीटर डीजल खरीदने पर हम स्कूटर या मोटरसाइकल का ऑफर दे रहे हैं।
- Advertisement -