-
Advertisement
#Atal_Tunnel_Rohtang से लाहुल के लिए शुरू हुई पेट्रोलियम वाहनों की आवाजाही
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लिए पेट्रोलियम वाहनों को पहली बार बुधवार को अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के माध्यम से लाहुल (Lahaul) पहुंचाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर को दुनिया की सबसे लंबी और सबसे अधिक ऊंचाई पर बनी डबल लेन यातायात टनल का उद्घाटन किया था उसके बाद हालांकि सामान्य वाहनों की आवाजाही टनल से शुरू हो गई थीए लेकिन पेट्रोलियम और विस्फोटक पदार्थों वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी, लिहाजा अब लाहुल स्पीति में सर्दियों के दौरान विकट स्थिति से निपटने के लिए पेट्रोलियम पदार्थ को टनल के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: त्रिलोकनाथ में होगा #Cafeteria और पार्किंग का निर्माण, शिक्षकों के युक्तिकरण पर क्या बोले Markandeya-जाने
भारत सरकार के मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश की पालना करते हुए बीआरओ ने टनल से होकर पेट्रोलियम वाहनों (Petroleum vehicles) की आवाजाही आरंभ कर दी है। बुधवार को पहली बार दो पेट्रोलियम वाहनों को टनल होते हुए लाहुल भेजा गया है। अटल टनल रोहतांग परियोजना के मुख्य अभियंता केपी पुरुषोत्थमन ने बताया कि दो पेट्रोलियम वाहनों को पहली बार टनल के माध्यम से लाहुल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी आवश्यकता को देखते हुए पेट्रोलियम वाहनों को टनल के माध्यम से भेजा गया हैए लेकिन आने वाले दिनों में पेट्रोलियम वाहन टनल के माध्यम से आ जा सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group