- Advertisement -
ऊना। pl यहां 300 बैड का अस्पताल होगा और इस पर करीब 320 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब संसदीय बोर्ड तय करेगा। बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऊना को बड़ा तोहफा दिया है। ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान नड्डा ने प्रदेश सरकार और सीएम पर केंद्र सरकार की योजनाओं को अमलीजामा न पहनाने के आरोप जड़े।
नड्डा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम वीरभद्र सिंह से इस्तीफे की मांग भी की है। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में शिरकत करने आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर का ऐलान किया है।
इस अस्पताल में 300 बैड होंगे। जेपी नड्डा ने दावा किया कि जमीन ट्रांसफर होने के 30 महीनों के भीतर यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, जिससे ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर सहित पंजाब और हिमाचल की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। इस सेंटर में 125 विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 825 कर्मियों का स्टाफ होगा। इस सेंटर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के साथ-साथ एमआरआई सिटी स्कैन की सुविधा भी होगी।
- Advertisement -