- Advertisement -
नई दिल्ली/बद्दी। मैकलियोड्स फार्मा यूएसए इंक ने अमेरिकी बाजार से मधुमेह (diabetes) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाई (medicine) की 31,968 शीशियां वापस मंगायी हैं। यह शीशियां पियोग्लाइटेजन हाइड्रोक्लोरड गोलियों की हैं। अमेरिका के दवा नियामक यूएसएफडीए ने अपनी रपट में कहा है कि यह दवा कंपनी के हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बद्दी कारखाने की है।
कंपनी से 15 मिलीग्राम क्षमता वाली दवा वापस लेने के लिए कहा गया है। कंपनी ने अमेरिका में आठ वितरकों को यह दवा भेजी थी। संभावना है कि यह खेप बाजार में और आगे की कड़ियों तक पहुंच गयी हो।
- Advertisement -