- Advertisement -
श्रीनगर। कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबक गए हैं। ऐसी ठंड और भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी पर डटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बर्फ के बीच जवान ड्यूटी दे रहा है।
No, this is not Batman. He's Constable Aijaz of CRPF performing his duty in Union Territory of J&K despite massive snowfall. Policing is a 24/7 service. CRPF means business. CRPF stands for professionalism. #Kashmir pic.twitter.com/UvuUoLsHE4
— Kashyap Kadagattur ?? (@iamkash_kr) November 8, 2019
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए शख्स ने लिखा, “ये बैटमैन नहीं है। यह एजाज हैं सीआरपीएफ (CRPF) के कांस्टेबल जो भारी बर्फबारी के बावजूद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। पुलिस 24/7 दिन काम करती है। सीआरपीएफ मतलब काम।” ट्विटर पर शेयर की गई ये फोटो काफी वायरल हो रही है। काफी लोगों ने इसे लाइक किया है, री-ट्वीट किया औऱ शेयर किया है। लोगों जवान को सलाम कर रहे हैं और भारतीय सेना की भी हौसला अफजाई कर रहे हैं।
- Advertisement -