-
Advertisement

Abu Dhabi के पहले हिंदू मंदिर के फाइनल डिज़ाइन की तस्वीरें जारी; यहां देखें
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी (Abu Dhabi) में पहले हिंदू मंदिर (Hindu temple) के लिए निर्माण का काम जारी है। इस बीच मंदिर के फाइनल डिज़ाइन की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। मंदिर प्रबंधन ने भारत में हाथों से तैयार किए गए स्तंभों की तस्वीरें भी जारी की हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में मंदिर की आधारशिला रखी गई थी और दिसंबर से इसका काम शुरू हुआ।
तस्वीरों में सामने आए मंदिर परिसर के अंतिम मास्टर प्लान के मुताबिक यहां एक बड़ा एंफीथिएटर है। इसके साथ ही एक पुस्तकालय, एक कक्षा, एक मजलिस और एक सामुदायिक केंद्र भी अबू मूरिखा क्षेत्र में परिसर के भीतर चित्रित किया गया है।
मंदिर के प्रवक्ता द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मास्टर प्लान के डिजाइन को 2020 की शुरुआत में पूरा किया गया था, ऐतिहासिक मंदिर का काम समुदाय के समर्थन और भारत-यूएई के नेतृत्व से मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ रहा है। कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद महामारी के दौरान स्थानीय सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करने के लिए, भारत में पत्थर का काम जारी रहा है।
राजस्थान और गुजरात के विभिन्न स्थानों पर कारीगरों ने 25,000 घन फीट पत्थरों की तराशी की है। यह मंदिर का एक अहम हिस्सा होगा। वास्तव में पूरे भारत की पारंपरिक कहानियां तथा खाड़ी की डिजाइन इस मंदिर की विशिष्ट पहचान होगी।