-
Advertisement
हिमाचल में यहां सजेगा रोजगार मेला, वन रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि भी हुई तय
सोलन/नाहन। हिमाचल के सोलन जिला में वन रक्षकों (Forest Guards) की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Exam) की तिथि तय कर दी गई है। वहीं नाहन में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला सजेगा, जिसमें कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। वन रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए वन वृत्त सोलन के अरण्यपाल ई. विक्रम ने बताया कि सोलन वन वृत्त में वन रक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) 21 सिंतबर से 08 अक्तूबर, 2021 तक पुलिस मैदान सोलन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलन वन वृत्त में वन रक्षकों के 21 पदों पर भर्ती के लिए 19 अगस्त, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती के लिए ऑनलाइन (Online) माध्यम से कुल 11343 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वन विभाग की वेबसाइट (Website) से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वह सोलन वन वृत्त के दूरभाष नंबर 01792.292161 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल शिक्षक भर्ती: टीजीटी और जेबीटी के लिए 4 से 6 अक्टूबर तक होगा इंटरव्यू
सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में मैसर्ज पौंतिका एरोटेक लिमिटेड पांवटा साहिब में 40 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 01 अक्टूबर 2021 को सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की योग्यता 10वीं, 12वीं, किसी भी ट्रेड में आईटीआई, फ्रेशर होना अनिवार्य है। कंपनी नियुक्त अभ्यर्थी को अधिकतम 9750 और न्यूनतम 9250 रुपए का मासिक वेतन (Monthly Salary) देगी। उन्होंने बताया कि इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर आने का आग्रह किया है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10:30 बजे से रोजगार कार्यालय नाहन में पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क का उपयोग करें।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page