-
Advertisement
भरमौर में खददल के पास नाले में गिरी पिकअप,ड्राइवर की मौत
भरमौर। दुनाली-बतोट सडक पर खद्दल के पास डिपो का सामान ले जा रही एक पिकअप गाड़ी (Pick Up Vehicle) बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौके (Driver Died On The Spot) पर ही मौत हो गई। गाड़ी में ड्राइवर के सिवा कोई अन्य सवार नहीं था। लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने ड्राइवर के शव को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी चंबा (Chamba) से कॉरपोरेशन से डिपो का सामान लेकर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, तब तक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी गैहरा को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। मृतक ड्राइवर की पहचान याकूब पुत्र गुलाम हुसैन गांव घर गरझोलू प्लयूर साहो चंबा के रूप में हुई है।