- Advertisement -
बिलासपुर। विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एक जेबकतरों के गिरोह को धरदबोचा है। पुलिस ने मंदिर से तीन जेबकतरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जाहिर है कि इन दिनों मेले के दौरान मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं का तांता लग जाता हैं। जैसे ही मंदिर में भीड़ उमड़ी जेबकतरों का एक गिरोह मंदिर में सक्रिय हो गया।
कई श्रद्धालुओं की जेबें कटी तो पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जेबकतरों को धरदबोचा और फिर CCTV कैमरे के माध्यम से उनकी पुष्टि हुई । पंजाब ,हरियाणा और दिल्ली से मां के दर्शनों के लिए आए लोगों ने जेबकतरों के गिरोह पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली।
डीएसपी नैना देवी बलदेव दत्त ने बताया कि पुलिस ने 3 जेबकतरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इनसे कुछ सामान भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ और लोग शक के आधार पर भी पकड़े हैं, जिनसे छानबीन की जा रही हैं। उन्होंने बताया मंदिर के आसपास जेबकतरों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं और सादा लिबास में इन स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं।
- Advertisement -