- Advertisement -
नाहन। तहसील के शिकारड़ी गांव के समीप सड़क पर एक पिकअप (Pickup) ने स्कूल बस (School Bus) का इंतजार कर रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर घायल (Injured) हुई है। गंभीर हालत में छात्रा को मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) लाया गया, जहां बच्ची का उपचार चल रहा है। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस (Police) मामले की तफ्तीश में जुटी है। जानकारी अनुसार हादसा सुबह 9 बजे के आसपास पेश आया। शिकारड़ी गांव के समीप छात्रा आरती अपनी मां रेणु देवी के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। दोनों स्कूल बस (School Bus) का इंतजार कर रहीं थीं। सुरला की ओर से तेज रफ्तार एक पिकअप (Pickup) का टायर सड़क किनारे खड़ी आरती के दाहिने पांव पर पर चढ़ गया और टक्कर लगने से आरती सड़क पर गिर गई। छात्रा के पांव के साथ साथ घुटने व सिर में चोटें आईं। गंभीर हालत में छात्रा को मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -