- Advertisement -
pickup collides : पांवटा साहिब। शिलाई के तहत रोहनाट के पास शिल्ली में एक गाय व बछड़ा ले जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। बताया जा रहा है कि एक पिकअप (HP 64 A 0860) सोलन से गाय व उसके बछड़े को हरिपुरधार लेकर जा रही थी। प्रातः करीब 4 बजे पिकअप शिल्ली के पास अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। हादसे के बाद सुबह ग्रामवासियों ने मौके पर जाकर देखा तो गाय किसी तरह निकल कर भाग गई परंतु बछड़े की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।
पिकअप के मालिक ने बताया कि कुछ ही देर पहले ग्रामवासियों ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी है, लिहाज़ा वह क्रेन लेकर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद ड्राइवर सोनू मौके से फरार हो गया है। उधर, एसएचओ शिलाई तुला राम ने बताया कि उन्हें इस बाबत पहले कोई जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन अब वे मौके पर पुलिस टीम को रवाना कर रहे हैं।
- Advertisement -