-
Advertisement
सेब से लदी गाड़ी 500 मीटर खाई में गिरी, युवक ने मौके पर तोड़ा दम
रोनहाट। मीनस (Minus) के समीप सेब से लदी पिकअप (Pickup) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई। वहीं एक युवक जख्मी भी हुआ है। घटना रविवार दोपहर दो बजे के बाद घटी। बताया जा रहा है कि मीनस से गुम्मा-रोहाना जा रही पिकअप अचानक 500 मीटर ( 500 meter ditch) खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: खड़े टिप्पर से टकराई कार, दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
यह पिकअप लुढ़कती हुई टोंस नदी (Tons River) के किनारे पहुंच गई। यह दुर्घटना मीनस से एक किलोमीटर आगे हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक जख्मी हो गया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से शिलाई अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर में रेफर कर दिया।
वहीं मृतक की पहचान अंकेश कुमार (Ankesh Kumar) उम्र 28 वर्ष पुत्र लायक राम वासी गांव कांडो-भटनोल (Village Kando-Bhatnol) तहसील शिलाई के रूप में हुई है। वहीं जख्मी युवक की पहचान सरदार सिंह जोशी उम्र 35 वर्ष गांव जगतान डाकघर लोहारी तहसील चकराता जिला देहरादून उत्तराखंड के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस अभी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group