- Advertisement -
शिमला। ननखड़ी-कमांद रोड पर हुए हादसे में तीन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिकअप (HP 63-3837) में सवार होकर राजेंद्र कुमार (45) निक्का राम (25) और रमेश चंद (52) जा रहे थे। जब वह ननखड़ी-कमांद मार्ग पर पहुंचे तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, उसके बाद पिकअप खाई में लुढ़क गई । हादसे में रमेश चंद पुत्र कर्म दास निवासी कुंगल बाल्टी, राजेंद्र कुमार व निक्का राम की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ ननखड़ी चिंत राम शर्मा ने बताया कि रात के समय पिकअप खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया और मौके पर पहुंच कर शवों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
- Advertisement -