डॉ. बिन्दल ने किया विस भवन-परिसर का निरीक्षण
Update: Sunday, December 9, 2018 @ 2:35 PM
धर्मशाला। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने रविवार काे धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ कांगड़ा ज़िला प्रशासन तथा विधानसभा सचिवालय के तमाम अधिकारी मौजूद थे। विस अध्यक्ष ने इस दौरान तकनीकी व्यवस्थाओं, पक्ष तथा विपक्ष गैलरी, अधिकारी दीर्घा, विशिष्ट दीर्घा, दर्शक दीर्घा, मीडिया गैलरी, एवं अन्य संबंधित पक्षों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सभी सदस्यों से 6 दिन तक चलने वाले इस सत्र की सभी बैठकों में भाग लेने का आग्रह करते हुए तमाम चर्चाओं में अपनी उपस्थित दर्ज करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के रचनात्मक सहयोग से ही सत्र सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सत्र का व्यापक सदुपयोग जनहित से जुड़े मुददों के लिए सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बिन्दल ने परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस सत्र के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा।