- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान (Salman Khan) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ (Bharat) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। सलमान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत’ (Bharat) पांज जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले फिल्म के सामने एक मुश्किल आ गई है। सलमान की फिल्म ‘भारत’ के रिलीज से 4 दिन पहले फिल्म के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने फिल्म के नाम को बदलने की गुजारिश की है।
हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ दायर की गई याचिका में कहा गया है कि फिल्म का टाइटल Section-3 of Emblems & Names Act का उल्लंघन करता है। इस एक्ट के तहत ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किसी भी तरह के फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है। याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म के टाइटल से लोगों का भावनाएं आहत हो सकती हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक अली अब्बास या सलमान का कोई बयान नहीं आया है। एक और रिपोर्ट की मानें तो याचिकाकर्ता यह भी चाहता है कि फिल्म में उस डायलॉग को भी हटाया जाए जिसमें सलमान खान अपने नाम की तुलना देश से करते हैं। यह डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिला था।
- Advertisement -