- Advertisement -
हिसार। लड़कियां (Girls) इन दिनों प्लेन से लेकर ट्रक, टैक्सी, बस सभी तरह के वाहन (Vehicle) चला रही हैं तो फिर किसानों की पहचान बन चुका ट्रैक्टर (Tractor) क्यों नहीं। आपने लड़कियों के प्रोफेशनल टैक्सी ड्राइवर या बस ड्राइवर बनने की खबरें तो जरूर पढ़ी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना कि कोई लड़की प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर (Professional Tractor Driver) बनी है। जी हां, हरियाणा की पिंकी (Pinky) रानी ने महज 19 साल में देश की सबसे कम उम्र की प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर (Driver) बनने का खिताब हासिल किया है।
पिंकी रानी हिसार के गांव ढंढूर की रहने वाली हैं और चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। पिंकी अभी 19 साल की हैं और वह प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर बन चुकी हैं। पिंकी ने प्रोफेशन ट्रैक्टर ड्राइवर बनने की ट्रेनिंग उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार (टीटीसी) से हासिल की है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कुछ लड़कियों ने प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर बनने की ट्रेनिंग हासिल की है, लेकिन उनकी उम्र 21 से लेकर 24 तक की थी। ऐसे में पिंकी सबसे कम उम्र की प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर है।
ट्रेनिंग पूरा करने और महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने पर पिंकी को कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है। गांव के सरपंच मनोज शर्मा बताते हैं कि पिंकी के सम्मान के लिए गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पिंकी की मां कौशल्या देवी पशु पालन विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं।
- Advertisement -