मीन : आपका दिन अत्यंत शुभ फलदायी होगा। आज आपके लिए कार्यसफलता और उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि के कारण प्रसन्नता भरा दिन रहेगा। व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि तथा सफलता मिलेगी। पिता तथा बड़े-बुजुर्गों से लाभ होगा। लक्ष्मी की कृपा रहेगी। रिश्तेदारों में आनंद का वातावरण बना रहेगा। मान-सम्मान तथा पदोन्नति होगी। सांसारिक जीवन आनंदमय रहेगा।
मीनः लग्नेश अष्टम भाव में वक्री होकर संचार करेगा तथा भाग्येश मंगल उच्च होकर लाभ स्थान में संचार करेगा ऐसी स्थिति में इनहेरिटेंस प्रॉपर्टी का लाभ हो सकता है या उस उस प्रॉपर्टी को को लेकर पारिवारिक कलह संभव है। मंगल धन तथा भाग्य का स्वामी उच्च होकर धन भाव को देख रहा है अतः इस माह धन लाभ की स्थिति बन रही है।यात्रा का भी योग बन रहा है। रुके हुए कार्य पूरा हो सकता है। व्यवसाय तथा भूमि जायदाद संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न होंगी परन्तु उसका निराकरण हो जायेगा। यदि स्त्री की कुंडली है और आप गर्भवती है तो सावधानी बरते।अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह पर घुमने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। यदि किसी तरह की परशानी आप अपनी पर्सनल लाइफ में महसूस कर रहे हैं तो वह भी दूर हो सकती है। करियर की बात की जाए तो व्यवसाय की दृष्टि से यह माह आपके लिये अच्छा रहने वाला है। सारी चीज़ें आपके अनुकूल रहने के पूरे पूरे चांस लग रहे हैं। आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो आगे बढ़ सकते हैं। भविष्य के लिये भी एक मजबूत नींव इस समय आप डाल सकते हैं।नौकरीशुदा जातकों के लिये भी शुभ समय रह सकता है। यदि आप अपनी मौजूदा नौकरी से संतुष्ट नहीं है तो जॉब चेंज के लिये भी आपको काफी अच्छा अवसर मिल सकता है। जो जातक अभी नौकरी की तलाश में जुटे हैं उन्हें भी नौकरी के चांस मिल सकते हैं।
उपायः विष्णु सहस्त्र नाम का नियमित जप करे लाभ होगा।
विवाहोत्सुकों को योग्य पात्र मिलेंगे
मीनः निराशा त्याग मन को आशावादी विचारों से सिंचित करें। शेयर-सट्टे की प्रवृत्ति से आज आप को आर्थिक लाभ होगा। विवाहोत्सुकों को योग्य पात्र मिलेंगे। व्यवसायिक क्षेत्र में भी लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छाई रहेगी। किसी मनोहर स्थल पर प्रवास हो सकता है। मित्रों से भी लाभ होने के योग। किसी कारणवश मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे। धार्मिक कार्यों के पीछे धन का खर्च अधिक हो सकता है। परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा।अत्यधिक कार्यों की व्यस्तता से मन परेशान होगा। पुरानी समस्याओं को हल कर सुख की अनुभूति करेंगे। नौकरी का वातावरण सुखद होगा।
शुभ रंग : बैंगनी, शुभ- 1, उपाय- केसर और चंदन मिलाकर तिलक लगाएं।