-
Advertisement

Bamber Thakur पर गोलीबारी में इस्तेमाल Pistol बरामद, रोहतक के थे शूटर
CM Sukhu : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर (Bamber Thakur) पर हुई गोलीबारी में इस्तेमाल पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। शुरूआती जांच में पता चला है कि शूटर हरियाणा के रोहतक (Rohtak) के रहने वाले हैं। हमले से पहले बंबर की पत्नी के सरकारी आवास पर हमलावरों के स्लीपर सेल (Sleeper Cell)भी मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में आज उस गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है,जिसमें शूटर हमला कर भागा था। इसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है। हमले के दौरान मौके पर 12 नहीं, करीब 24 राउंड फायरिंग हुई। बीते कल होली के दिन बंबर ठाकुर की पत्नी के बिलासपुर स्थित सरकारी आवास पर ही ये हमला हुआ था।
दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश
बंबर ठाकुर का इस वक्त आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में उपचार चल रहा है। उनका हाल जानने के लिए आज सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) भी पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है और अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है। इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गम्भीर और है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने रात भर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि राज्य में नशा माफिया को कैसे पनपने दिया गया। हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में आज नशे के मामलों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अभी हाल ही में मैंने एक बैठक के दौरान नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में संगठित अपराध तथा नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों के विधेयक भी पेश करेगी। इसने साथ विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया, मंत्री हर्षवर्धन चौहान व धनी राम शांडिल भी थे।
बीजेपी विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन
बिलासपुर से बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल (BJP MLA Trilok Jamwal)के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज बिलासपुर में प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जमवाल ने बिलासपुर सदर में हुए गोली कांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकरण में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उनको जल्द गिरफ्तार ( Arrest) करना चाहिए। जब से प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu)के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तब से हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई है और जिला बिलासपुर इससे अछूता नहीं रहा है।
बंबर ठाकुर ने त्रिलोक जमवाल पर लगाए आरोप
हमले को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bamber Thakur) ने कहा है कि उन के ऊपर हमला करने वाले लोगों को बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल का समर्थन प्राप्त है। हमलावर चिट्टे के कारोबार में संलिप्त है और चिट्टे के खिलाफ बिलासपुर में अभियान छेड़ा गया है जो चिट्ठा तस्करों को रास नहीं आया उन पर गोलियां दाग दी है। बंबर ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार (Sukhu Government) को भी सवालों के घेरे में लिया कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में ही पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं है तो बीजेपी की सरकार में तो हमलावर सीधी गोलियां मार देंगे, ऐसे में सीएम को गंभीर होना पड़ेगा। बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आत्म रक्षा के लिए पिस्तौल के लिए अप्लाई किया है लेकिन फाइल एक महीने से गृह विभाग में पड़ी है। हरियाणा से शूटर मंगवाए गए थे जिन्होंने एक के बाद एक गोलियां दागी। बीजेपी विधायक का हमलावर को पूरा संरक्षण हैं।
-राहुल कुमार
ये भी पढें – Bamber Thakur मामले में शूटर को भगाने वाला Driver पुलिस ने धरा, 12 नहीं 24 राउंड हुई फायरिंग