- Advertisement -
बिलासपुर।हिमाचल (Himachal) में हो रही भारी बारिश का असर अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते शिमला-धर्मशाला एनएच (NH) 103 पर नमहोल से जुखाला के बीच रोड की हालत काफी दयनीय है। इस सड़क मार्ग कई गड्ढे (Pits) बन गए हैं। इनमें भरे बरसाती पानी से आमजन को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।यह वही राष्ट्रीय राजमार्ग है, जहां से होकर तमाम मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी शिमला के लिए रवाना होते हैं। इसके बावजूद कोई संज्ञान नहीं लेता है।
यह भी पढ़ें: मंडी-पठानकोट एनएच-154 ए पर Truck ने कुचला स्कूटी सवार, निकली जान
इस सड़क पर बने गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं। इसी कारण इस सड़क मार्ग पर हर समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। गड्ढों की वजह से पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी समस्या उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इस सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई है, इस पर बिलासपुर के अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने जल्द ही एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर सड़क की हालत को सुधारने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि 2016 में शिमला से मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन बनाने के लिए इसे एनएचएआई को सौंप दिया गया था, जिसकी नोटिफिकेशन (Notification) 2018 में पूरी कर ली गई थी। इसके बाद से इस एनएच के रखरखाव से लेकर मरम्मत के कार्य की पूरी जिम्मेदारी एनएचएआई की है और ऐसे में देखना यह होगा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत और लोगों को आवाजाही में हो रही खासी दिक्कत के समाधान के लिए एनएचएआई के आलाधिकारी आखिरकार कब तक ठोस कदम उठाते हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..
- Advertisement -