Home » कांगड़ा •
हिमाचल » अब 6 घंटे में करें जोगिंद्रनगर से पठानकोट का सफर , स्टेशनों में लगेंगे वाई-फाई
अब 6 घंटे में करें जोगिंद्रनगर से पठानकोट का सफर , स्टेशनों में लगेंगे वाई-फाई
Update: Monday, December 3, 2018 @ 12:43 PM
धर्मशाला। ट्रेन से पठानकोट से जोगिंद्रनगर का सफर अब 6 घंटे में पूरा होगा। अभी ट्रेन 9 घंटे जोगिंद्रनगर पहुंचने में लगाती है। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों को ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के विकल्प तलाशने के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम जयराम ठाकुर के साथ पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक का हवाई निरीक्षण किया।
हवाई निरीक्षण के बाद धर्मशाला के द पवेलियन होटल में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांगड़ा रेलवे स्टेशन को हेरिटेज का रूप देकर दोबारा संवारा जाएगा और इसे पर्यटन विकास में यूज किया जाएगा।
उन्होंने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक को ब्रॉडगेज करने की वजाए नेरो लाइनों को नया रूप देने की बात कही। इसके लिए नई पटरियां बिछाई जाएंगी, ताकि ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा सके। साथ ही रेलवे ट्रैक पर पड़ते रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने व रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा मुहैया करवाने की बात भी कही।