Home » कांगड़ा •
हिमाचल » पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक ब्रॉडगेज, अब शायद कभी नहीं, देखें वीडियो
पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक ब्रॉडगेज, अब शायद कभी नहीं, देखें वीडियो
Update: Monday, December 3, 2018 @ 12:43 PM
धर्मशाला। पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक अब शायद ही ब्रॉडगेज हो। ऐसे संकेत यहां पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिए हैं। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक का हवाई निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर इस ट्रैक को ब्राडगेज किया गया तो यह सुंदर रेलवे खराब हो जाएगा।
ब्रॉडगेज ट्रेन आने से इस ट्रैक की सुंदरता खत्म हो जाएगी। इसलिए इसे ब्रॉडगेज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा किया उत्तर प्रदेश में भी एक रेलवे ट्रैक को ब्रॉडगेज करने की बात उठी थी लेकिन हेरिटेज प्वाइंट व्यू से उन्होंने इसे रद कर दिया। उन्होंने कहा कि हैरिटेज व माउंनटेन रेलवे ट्रैक देश की धरोहरें हैं और इन्हें नहीं बिगाड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।