- Advertisement -
कुल्लू। पार्श्वगायक सोनू निगम (Playback singer Sonu Nigam) इन दिनों कुल्लू की हसीन वादियों के दीदार कर रहे हैं। वे पिछले 3 दिनों से मणिकर्ण घाटी ( Manikarn Valley) के विभिन्न क्षेत्रों में वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं । सोनू कसोल के होटल संध्या पैलेस में ठहरे हुए हैं, यहां पर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई और मणिकर्ण, कसोल , बरशैणी,तोष,मलाणा में आपने दोस्तो के साथ वादियों को निहारा।
सोनू निगम आज अपने दोस्तों के साथ कसोल से पराशर ऋषि मंदिर के लिए रवाना हुए। वहां पर वे पराशर ऋषि के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। बताया जा रहा है कि वे कुछ दिन ओर कुल्लू मनाली में रुकेंगे। आज शाम को वे मनाली के होटल संध्या में रुकेंगे, जहां पर वो कल मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों में घूमने फिरने का आनंद उठाएंगे। होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हुकम ठाकुर ने बताया पार्श्व गायक सोनू निगम कनघट्टी की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। सोनू यहां की प्रकृति के बीच कई दृश्यों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
- Advertisement -