-
Advertisement
मुकेश का तंज: 8 दिन में जयराम सरकार का होगा सूर्य अस्त, हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार
ऊना। मतदान की तारीख नजदीक आते आते राजनितिक दलों ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते मैहतपुर.बसदेहड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग (Punjab Congress President Raja Vading) विशेष रूप से पहुंचे। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया कि 8 दिन के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार का सूर्यास्त होने में केवल मात्र 8 दिन बचे हैं और उसके बाद हिमाचल में कांग्रेस के नेतृत्व में बेरोजगारी को दूर करने और महंगाई पर लगाम कसने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना प्रतिज्ञा पत्र चुनाव घोषणा पत्र के रूप में जारी किया है और इसके आधार पर पहली ही कैबिनेट से तमाम वादों को पूरा करने का क्रम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने महंगाई (Inflation) को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकारों पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार के समय में गैस सिलेंडर का दाम 450 रुपए होता था लेकिन मौजूदा सरकार ने गैस सिलेंडर को 1200 रुपए के आसपास पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय किसानों के खेतों में डाली जाने वाली खाद की बोरी 450 रुपए में उपलब्ध रहती थी लेकिन अब इस बोरी का दाम 1600 रुपए तक जा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार को आधार बनाकर सत्ता में आई भाजपा ने जनता पर लगातार महंगाई लादने का काम किया है। लेकिन कांग्रेस एक इंकलाब के साथ दोबारा सत्ता में आएगी और जनता को इन जनविरोधी नीतियों से छुटकारा दिलाया जाएगा।
बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) द्वारा अपना चुनाव घोषणापत्र कांग्रेस प्रतिज्ञापत्र के नाम से जारी कर दिया गया है। शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस घोषणा पत्र (manifesto)को नीतिगत दस्तावेज के तौर पर ना केवल अडॉप्ट किया जाएगा बल्कि लागू भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है और हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस द्वारा 5 साल में पूरे किए जाने वाले वादे शामिल किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश सरकार के कोष से ही पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों को प्रदान करेगी। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) द्वारा कांग्रेस के 2012 के घोषणा पत्र के अधूरे वादों को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार भी कई सारे वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले, देहरा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं-रोजगार मेरी प्राथमिकता
न्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) को लेकर बीजेपी के साथ कांग्रेस का कोई भी वाद.विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पुरानी पेंशन स्कीम को असंभव कह कर अपना पक्ष क्लियर कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने पुरानी पेंशन स्कीम देने की बात करके अपना पक्ष साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार कोष से ही पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा इसके लिए केंद्र सरकार से कांग्रेस कभी कोई पैसा नहीं मांगेगी। उन्होंने ऐलान किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू भी किया जाएगा। वहीं सीएम जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वर्ष 2012 के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर की गई बयानबाजी का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) ने कहा कि मौजूदा सरकार वर्ष 2017 में लागू किए गए अपने घोषणापत्र के अधिकांश वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विजन के तहत इस डॉक्यूमेंट को लेकर आई है और इसे हर हाल में पूरा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब जाने वाली है और सरकार को अपनी जाने की तैयारी करनी चाहिए कांग्रेस पार्टी ने जो कहा है उसे कैसे लागू करना है वह कांग्रेस पार्टी अच्छे से जानती है।