हिमाचल में मोदी और शाह की रैलियां फाइनल, नजरें सोलन पर
Update: Saturday, May 4, 2019 @ 4:34 PM
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैलियां फाइनल (Final) हो गईं हैं। मंडी में 10 मई को करीब 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi Rally) होगी। वहीं, 13 मई को सोलन निर्वाचन क्षेत्र के सोलन में 12.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी गरजेंगे। वहीं, इसी दिन ही सोलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी रैली को संबोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की रैली 12 बजे होनी प्रस्तावित है। हालांकि पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रैली 11 मई को करवाने की तैयारी में बीजेपी (BJP) थी। लेकिन, राहुल गांधी की रैली की घोषणा के बाद बीजेपी ने भी रैली 13 मई को करवाने का निर्णय लिया।
सोलन (Solan) में रैली की अनुमति के लिए दोनों ही पार्टियों ने आवेदन कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली ठोडो मैदान तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के लिए पुलिस ग्राउंड की अनुमति के लिए आवेदन किया है। ऐसे में 13 मई का दिन हिमाचल के लिए खास होने वाला है। यहां पर थोड़े से अंतराल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक दूसरे पर गरजेंगे। बीजेपी महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि अमित शाह (Amit Shah) 12 मई को 10 बजे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चंबा, 11.30 बजे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर और 1.30 बजे शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे।