- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को सबको चौंकाते हुए दिल्ली में इंडिया गेट लॉन पर आयोजित हुनर हाट (Hunar Haat) का दौरा करने पहुंच गए जहां उन्होंने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने ‘लिट्टी-चोखा’ (Litti Chokha) खाया और कुल्हड़ में चाय (Tea) भी पी। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में पहुंचकर पीएम मोदी ने सबको हैरान कर दिया। पीएम ‘हुनर हाट’ पर करीब 50 मिनट तक रुके रहे।
Had tasty Litti Chokha for lunch along with a hot cup of tea… #HunarHaat pic.twitter.com/KGJSNJAyNu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2020
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘हुनर हाट’ में लिट्टी-चोखा खाते और कुल्हड़ की चाय पीते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। बताया गया कि पीएम ने लिट्टी-चोखा के लिए 120 रुपए और चाय के लिए 40 रुपए का भुगतान खुद किया। वहीं पीएम मोदी के हाट में पहुंचने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) वहां पहुंचे और उनकी अगवानी की। पीएम ने हाट में नक़वी के साथ चाय पी।
पीएम मोदी के वहां पहुंचने के साथ भारी भीड़ जमा हो गई । लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और कई ने तो उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इस दौरान पीएम मोदी एक-एक कर कुछ स्टॉल पर पहुंचे और वहां मौजूद कारीगरों व आम लोगों से बातें कीं। पीएम ने दुकानदारों और कलाकारों से भी घूमकर बात की। बता दें कि ‘कौशल को काम’ थीम पर आधारित इस हाट में देश भर से दस्तकार, शिल्पकार और खानसामे हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।
- Advertisement -