Home » देश-दुनिया » Renuka की हंसी पर बवाल, किरण रिजिजू ने Video Share कर डाला आग में घी
Renuka की हंसी पर बवाल, किरण रिजिजू ने Video Share कर डाला आग में घी
Update: Thursday, February 8, 2018 @ 5:44 PM
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की हंसी पर पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर खासा बवाल मच गया है। राज्यसभा में कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जब कर हंगामा किया। सदन में कांग्रेस नेता पीएम मोदी से उनकी टिप्पणी पर माफी मांगने को कह रहे थे। इस बीच गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने रेणुका चौधरी की हंसी को रामायण से जोड़ कर एक वीडियो शेयर कर आग में घी डाला है। रिजिजू ने रामायण की पात्र शूर्पणखा वाली हंसी का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है और इसे पीएम मोदी के राज्यसभा में दिए गए बयान से लिंक किया है। इस वीडियो पर खासा बवाल मचा हुआ है।
आखिर क्या था मामला
जाहिर है कि गत दिवस जब पीएम मोदी जब राज्यसभा में आधार पर अपनी बात रख रहे थे तो रेणुका चौधरी जोर से हंस दी थी। इस पर पीएम ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि सभापति महोदय, रेणुका जी को कुछ मत कहिए रामायण सीरियल के बाद वैसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जा कर मिला है।
पीएम द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में रेणुका चौधरी ने कहा है कि पीएम ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है और उनसे और क्या अपेक्षा कर सकते हैं। मैं उन्हें जवाब दे कर अपना स्तर नहीं गिराना चाहती। वास्तव में किसी भी महिला के लिए अपमान वाली स्थिति है। रेणुका ने स्पष्ट किया कि वह इसलिए हंसी थी कि पीएम मोदी आधार पर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे थे जबकि उन्होंने कई बार खुद आधार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बोला है।
PM Modi ji reminded me of those days of the epic Ramayana serial.
Narendra Modi – True Indian ଙ୍କ ଦ୍ୱାରା ଏହି ତାରିଖରେ ପୋଷ୍ଟ୍ ହୋଇଛି ବୁଧବାର, ଫେବୃଆରୀ 7, 2018