-
Advertisement
हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देकर पीएम मोदी ने किया महान कार्य: जेपी नड्डा
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल (Himachal) में हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा कर एक महान कार्य किया है। नड्डा ने कहा कि यह मांग वर्षों पुरानी लंबित थी। मगर आज उसको मुहर लग गई है। सन 1967 में उत्तराखंड (Uttarakhand) के जौनसार बावर एरिया (Bawar Area) को अनुसूचित जनजाति एरिया घोषित कर दिया था। मगर उत्तराखंड के साथ सटे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल : हाटी समुदाय के लिए बड़ा दिन, मिला अनुसूचित जनजाति का दर्जा
मगर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में जहां अन्य कई निर्णय लिए वहीं हाटी समुदाय (Hati community) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा भी दे दिया है। इसके लिए मैं पीएम मोदी और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा का आभार प्रकट करता हूं। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल से विशेष लगाव है। उन्होंने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क, एम्स (Bulk Drug Park, AIIMS) जैसे कई बड़े तोहफे दिए हैं। हाटी समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने से इन लोगों को काफी लाभ मिलेगा। विधेयक के अधिनियम बनने के बादए हिमाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की संशोधित सूची के नए सूचीबद्ध समुदायों के सदस्य भी सरकार की मौजूदा योजनाओं के तहत अनुसूचित जनजातियों का लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group