-
Advertisement
अम्फान प्रभावित प. बंगाल को 1000 करोड़ की मदद, हवाई सर्वेक्षण के बाद PM Modi ने किया ऐलान
कोलकाता। चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भीषण तबाही मचाई जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान किया है, इसके अलावा जल्द ही केंद्र की एक टीम राज्य में आकर विस्तार से सर्वे करेगी। हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट है, तब पूर्वी क्षेत्र में तूफान ने प्रभावित किया। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर तैयारी की थी, लेकिन इसके बावजूद 80 लोगों की जान हम नहीं बचा पाए हैं। इस तूफान की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें घर उजड़े हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: Amfan : तबाही का जायजा लेने कोलकाता पहुंचे PM Modi, 83 दिन बाद दिल्ली से निकले बाहर
Speaking on the situation in the wake of Cyclone Amphan. https://t.co/asWXOfFwff
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2020
पीएम मोदी ने शुरुआती तौर पर 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है, इसके अलावा मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे (Compensation) का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी। मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया इस समय एक संकट के जूझ रही है और भारत भी लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना वायरस की लड़ाई में जीतने का मंत्र और साइक्लोन में जीतने का मंत्र दोनों पूरी तरह एक दूसरे के विपरीत हैं। वहीं, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात कर अम्फान संकट से उबरने में हरसंभव मदद की पेशकश की।
PM Shri @narendramodi conducted an aerial survey of areas affected by #CycloneAmphan in West Bengal. pic.twitter.com/afpgmIeXB1
— BJP (@BJP4India) May 22, 2020
इससे पहले सुबह पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पहुंचे जहां पर सीएम ममता बनर्जी से उनकी अगवानी की। पीएम (PM Modi) आज 83 दिनों के बाद नई दिल्ली से बाहर निकले हैं। पं बंगाल के बाद वह ओड़िसा जाएंगे। इन दोनों राज्यों में वे अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और हालात का जायजा लेने के बाद समीक्षा बैठक में भी शिरकत करेंगे। पीएम मोदी पिछली बार 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और प्रयागराज गए थे। इस बाद कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के चलते वे नई दिल्ली से बाहर नहीं गए। लिहाजा आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा (West Bengal and Odisha) का यह दौरा 83 दिनों बाद है।