- Advertisement -
PM Modi: नई दिल्ली। भारत के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडू के रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन किया। पूर्व राष्ट्रपति का निधन 27 जुलाई, 2015 को हुआ था और उनकी याद में एक स्मारक का निर्माण किया गया है। बता दें कि इस स्मारक का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है।
पीएम मोदी ने कलाम की एक मूर्ति का भी अनावरण किया और उन्हें फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कलाम संदेश वाहिनी प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी दी। यह बस देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करेगी और 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों भी मौजूद थे। कलाम के भतीजे ने कहा था कि यह स्मारक भारत की विविधता और विभिन्न संस्कृतियों को प्रतिबिंबित करेगा, इसके अलावा रॉकेट्स और मिसाइलों की प्रतिकृतियां को प्रदर्शित भी करेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यह स्मारक इंडिया गेट की तरह भव्य है और यह कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
- Advertisement -