- Advertisement -
हैदराबाद। पीएम मोदी ने विदेशी व्यवसायियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाएं कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। हमारी सरकार ने कारोबारी माहौल को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उछाल आना हमारे प्रयासों का नतीजा है। पीएम मोदी ने यह बात हैदराबाद में तीन दिवसीय आठवें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस 2017) के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि इस समिट से भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों का पता चलता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में यह समिट पहली बार हो रहा है। इस दौरान मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि भारत में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य कर रही हैं और आगे बढ़ रही हैं।
हमारे स्पेस से संबंधित कार्यक्रम भी महिला वैज्ञानिकों के योगदान से ही सफल हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स दोनों की भारतीय मूल की महिलाएं थीं, जिन्होंने अमेरिकी स्पेस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने हैदराबाद की बात करते हुए कहा कि ये वही शहर है, जहां से साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और सानिया मिर्जा जैसी महिलाओं ने विश्व में अपनी धाक जमाई है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट जीईएस 2017 में हिस्सा लेने पहुंची हैं। इस दौरान इवांका का पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान इवांका ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर जीईएस 2017 का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया। इवांका के लिए पीएम मोदी डिनर भी देंगे। बता दें इवांका के हैदराबाद दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है। ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में करीब 150 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनकी सुरक्षा में करीब 10,000 जवान तैनात किए गए हैं।
- Advertisement -