- Advertisement -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ (IPPB) का शनिवार को का शुभारंभ किया।इस दौरान PM मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की खूबियां गिनाईं, और डाकियों की जमकर तारीफ की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1 सितंबर 2018 को देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व सुविधा की शुरुआत होने के रूप में याद किया जाएगा।
गौरतलब है कि IPPB की शुरुआत करने का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ने का है। इस योजना के तहत साल के अंत तक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से देश के सभी 1 लाख 55 हजार डाक घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। शुरुआत में आईपीपीबी की देशभर में 650 ब्रांच और 3,250 सर्विस सेंटर काम करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज से देश में डाकिया डाक लाया के साथ-साथ डाकिया बैंक लाया के रूप में जाना जायेगा।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनने के कुछ समय बाद ही हमें एहसास हो गया था कि कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था को एक लैंडमाइन पर बिठाकर गया है। उसी समय देश के सामने इसकी सच्चाई रख दी जाती, तो ऐसा विस्फोट होता कि अर्थव्यवस्था संभल नहीं पाती। बहुत एहतियात के साथ इस संकट से देश को बाहर निकाला गया।
- Advertisement -