- Advertisement -
नई दिल्ली। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली में भेंट की। सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बीजेपी (BJP) की अप्रत्याशित एवं प्रचंड जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने पीएम को देश की बागडोर दूसरी बार संभालने के लिए भी बधाई दी। सीएम ने हिमाचल (Himachal) के विभिन्न मुद्दों पर पीएम मोदी से विचार-विमर्श किया। उन्होंने पीएम मोदी को धर्मशाला (Dharamshala) में सितंबर माह में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर मीट) के संबंध में भी जानकारी दी। पीएम को इस विशाल आयोजन का शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया। नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि वह इस आयोजन के लिए हिमाचल आने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव बीके अग्रवाल भी उपस्थित थे।
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी नई दिल्ली में भेंट की। सीएम ने उन्हें केंद्रीय मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई दी। सीएम ने प्रदेश में केंद्रीय विद्यालय खोलने एवं प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के विस्तार के लिए एक और केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का अनुरोध किया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी मिले।सीएम ने उन्हें केंद्रीय मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस भेंट के दौरान प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सीएम जयराम ठाकुर ने आज केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से नई दिल्ली में भेंट की। उन्होंने इस भेंट के दौरान प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
- Advertisement -