- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बजट से पहले गुरुवार को नीति आयोग भवन में अर्थशास्त्रियों और उद्योग विशेषज्ञों (Economists and industry experts) संग बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मौजूद नहीं थीं। गौरतलब है, इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की थी।
बताया गया कि इस बैठक में मोदी ने अर्थशास्त्रियों और उद्योग विशेषज्ञों से आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उपायों और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। इसके अलावा आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार-विमर्श हुआ। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से देश का आगामी बजट कैसा हो, इस पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर यह तमाम आलोचनाएं की जा रही थी कि सरकार अर्थशास्त्रियों की बातों पर गौर नहीं करती. जिसके कारण पीएम मोदी ने इस बैठक का आयोजन किया और सबकी राय जानने का प्रयास किया। इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सीईओ अमिताभ कांत,आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय भी बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
- Advertisement -