-
Advertisement
पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में हिमाचल के दो गांवों का किया जिक्र, जाने क्या बोले
मनाली/कांगड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को “मन की बात” (Mann Ki Baat) के 92वें संस्करण पहाड़ों की जीवनशैली पर बात की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल के दो गांवों का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने जहां लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) घाटी का दूसरी बार जिक्र किया। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कांगड़ा जिले की गंगोट पंचायत का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें स्पीति के रमेश का पत्र मिला है। इस पत्र में उन्होंने पहाड़ों की जीवन शैली (Mountain LifeStyle) बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि किस तरह पहाड़ों की जीवन शैली व संस्कृति से सीखने को मिलता है। पहाड़ों पर रहने वाले लोग कठिन परिस्थियों में कैसे जटिल जीवन को हंस खेलकर जीते हैं, यह स्पीति में ही सीखने को मिल सकता है। इस दौरान मोदी ने स्पीति की जनता की जीवन शैली की भी प्रशंसा की। इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने जुलाई 2019 में भी स्पीति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग का जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम बोले- आने वाली कैबिनेट में पूरी की जाएगी जल रक्षकों की मांग
इसके अलावा पीएम मोदी ने मन की बात में हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिले की गंगोट पंचायत का जिक्र किया। पीएम मोदी के इस जिक्र के बाद गंगोट गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। ग्राम प्रधान ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि ग्रामीण त्योहार-सा जश्न मना रहे हैं। पीएम के मुंह से अपने गांव का जिक्र सुनकर काफी उत्साहित हैं। यह छोटे से गांव गंगोट के लिए बहुत बड़ी बात हैए इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार।
बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे करने पर 15 अगस्त को गंगोट पंचायत (Gangote Panchayat) ने एक कार्यक्रम किया था, जिसमें प्रवासी बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम को समाचार पत्रों और डिजिटल प्लेटफॉर्क ने प्रमुखता से उठाया था। जिससे इस कार्यक्रम की जानकारी पीएम मोदी तक पहुंची थी। मन की बात में उन्होंने इसी बात का जिक्र किया। प्रधान ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी पंचायत का नाम लिया है। इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group