- Advertisement -
नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट में मंत्रियों को उनके मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया है। पीएम मोदी ने हर बार की तरह इस बार मंत्रालय (ministry) का बंटवारा करने में भी सबको चौंका दिया है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नंबर 3 पर शपथ लेने वाले अमित शाह (Amit Shah) को सरकार में नंबर 2 बनाते हुए गृह मंत्री (home Minister) का पद सौंपा है। वहीं दूसरे नंबर पर शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को रक्षा मंत्री (Defense Minister) बनाया है। इस मसले में खास बात यह हुई कि पीएम ने गुरुवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान भी शपथ लेने के क्रम से भी सस्पेंस बनाकर रखा और इस बात को किसी के सामने जाहीर नहीं होने दिया।
इसके अलावा कई मंत्रालय ऐसे भी हैं जो किसी को नहीं दिए गए हैं और पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने पास रखा है। ये रही
1। प्रधानमंत्री कार्यालय
2। कार्मिक मंत्रालय
3। जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय
4। एटॉनिमक एनर्जी मंत्रालय
5। अंतरिक्ष मंत्रालय
6। पॉलिसी से जुड़े सभी मुद्दे
7। जो भी जिम्मेदारी किसी को नहीं मिली है, वह प्रधानमंत्री के पास।
गौरतलब है कि पिछले कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री के पास ये सभी विभाग थे। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर ये सभी मंत्रालय अपने पास ही रखे हैं।
- Advertisement -