Home » देश-दुनिया » भिड़ने के बजाए मां को गाली देते हैं कांग्रेसी नेता – पीएम मोदी
भिड़ने के बजाए मां को गाली देते हैं कांग्रेसी नेता – पीएम मोदी
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 9:19 AM
मंदसौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान छतरपुर में वोट मांगने पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। मोदी ने सीधे-सीधे कांग्रेसी नेताओं पर वार करते हुए कहा कि, ‘वे पिछले 18 सालों से कांग्रेस को चुनौती देते आ रहे हैं लेकिन मुझसे भिड़ने के बजाए मेरी मां को गाली दी जा रही है। मां को बदनाम कर रहे हैं। जिस मां को राजनीति का ‘र’ नहीं मालूम उस मां को राजनीति में घसीटा जा रहा है।’
राज बब्बर ने उड़ाया था पीएम की मां का मजाक
पीएम ने यहां पर बोफोर्स घोटाले और भोपाल गैस कांड का जिक्र करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लेकर कहा कि कांग्रेस को शिवराज मामा को गाली देने से पहले ओत्तावियो क्वात्रोची और एंडरसन ‘मामा’ को भी याद कर लेना चाहिए। पीएम ने कहा कि, ‘मेरी मां को गाली देने के बाद भी कांग्रेस की जमानत नहीं बचने वाली है।’ गौरतलब है कि कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इंदौर में गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान पीएम को मनहूस बताते हुए उनकी मां का भी मजाक उड़ाया था। बब्बर ने कहा था, ‘वह (मोदी जी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी कीमत प्रधानमंत्री (तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह) की उम्र के करीब जा रही है। प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है।’