- Advertisement -
नई दिल्ली। आषाढ़ पूर्णिमा/गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए उपदेशों और उनके द्वारा दिखाए गए अष्टमार्ग पर चलने के लिए कहा है।मोदी ने यह भी कहा कि आज दुनिया चाहे असाधारण चुनौतियों से लड़ रही है लेकिन इन सभी समस्याओं का समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है , मैं आज आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह हमारे गुरुओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया। उस भावना से, हम भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि देते हैं।
Today the world fights extra-ordinary challenges.
To these challenges, lasting solutions can come from the ideals of Lord Buddha.
They were relevant in the past.
They are relevant in the present.
And, they will remain relevant in the future: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 4, 2020
ग़ौरतलब है कि, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) 4 जुलाई, 2020 को धर्म चक्र दिवस के रूप में आषाढ़ पूर्णिमा मना रहा है। आपको बता दें कि हिंदी पंचांग के अनुसार, वर्ष के प्रत्येक महीने में पूर्णिमा अथवा चतुर्दशी के दिन पूर्णिमा व्रत मनाया जाता है। तदनुसार,आषाढ़ पूर्णिमा व्रत 4 जुलाई यानी आज है। ऐसा कहा जाता है कि वाराणसी के निकट ऋषिपत्तन स्थित हिरण उद्यान में आज ही के दिन महात्मा बुद्ध द्वारा अपने प्रथम पांच तपस्वी शिष्यों को दिए गए ‘प्रथम उपदेश’ को ध्यान में रखकर यह दिवस मनाया जाता है।यह दिन दुनिया भर के बौद्धों द्वारा धर्म चक्र प्रवर्तन या ‘धर्म के चक्र के घूमने’ के दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। यह दिन बौद्धों और हिंदुओं दोनों ही के द्वारा अपने-अपने गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए ‘गुरु पूर्णिमा’ के रूप में भी मनाया जाता है।
- Advertisement -