-
Advertisement

PM Modi ने शेयर की वाजपेयी का Video, कहा -आओ फिर से दीया जलाएं
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को एक ट्वीट (Tweet) के जरिए फिर लोगों से दीया जलाने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की एक कविता शेयर कर लिखा है- ‘आओ दीया जलाएं।। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दिवंगत पीएम वाजपेयी काव्य पाठ कर रहे हैं।
आओ दीया जलाएं। pic.twitter.com/6sc5bplbVy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
इस कविता में वाजपेयी कहते हुए सुनाई पड़ते हैं।
भरी दुपहरी में अँधियारा सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-बुझी हुई बाती सुलगाएं । आओ फिर से दिया जलाएं।
हम पड़ाव को समझे मंज़िल, लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में- आने वाला कल न भुलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-नव दधीचि हड्डियां गलाएं।
आओ फिर से दिया जलाएं
गौर हो, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लोगों से रात्रि नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल को देशवासी अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपील की कि इस दौरान लोगों को कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है।’