-
Advertisement

Corona Test-Kit पर ‘अनुचित मुनाफा’ कमाने वालों पर कार्रवाई करें PM मोदी: राहुल गांधी
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच के लिए चीन से लाई गई किट (Corona Test Kit) पर ‘मुनाफाखोरी’ के दावे वाली खबरों को लेकर पीएम से मुनाफा कमानेवालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। चीन से आयात की कई किट पर ‘मुनाफाखोरी’ के दावे वाली खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को ‘अनुचित मुनाफा’ कमाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जब समूचा देश #Covid19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफ़ा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पे शर्म आती है, घिन आती है। हम PM से माँग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाए। देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बाल कटाना पड़ा महंगा, नाई की दुकान से 6 लोगों में फैल गया Corona
जब समूचा देश #Covid19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफ़ा कमाने से नहीं चूकते। इस भ्रष्ट मानसिकता पे शर्म आती है, घिन आती है। हम PM से माँग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाए।देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा। https://t.co/t7Ff3KQM96
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2020
इस मसले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर लिखा था कि-
Corruption in #Corona Testing Kits
OR
Profiteering by duping the ExchequerImport Price of 1 Testing Kit= ₹225!
Purchase Price of Trsting Kit=₹600!
Profit Margin = 166.66%!Shameful & Inhuman!
Will PM fix responsibility?https://t.co/tuDCXMhooK
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 27, 2020
राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को बेची गई चीन से आयातित कोविड-19 रैपिड टेस्ट किट में बहुत मोटा मुनाफा कमाया गया है। इस किट की भारत में आयात लागत 245 रुपये ही है, लेकिन इसे आईसीएमआर को 600 रुपये प्रति किट बेचा गया है, यानी करीब 145 फीसदी का मोटा मुनाफा वसूला गया।