- Advertisement -
नई दिल्ली। संसद की कार्यवाही में मौजूद न रहने वाले मंत्रियों व सांसदों की पीएम मोदी (PM Modi) ने खूब क्लास लगाई है। पीएम ने इस बात पर हैरानी जताई कि मंत्री व सांसद सदन की कार्यवाही में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं। जो मंत्री रोस्टर के हिसाब से संसद में मौजूद नहीं हो रहे हैं उनके बारे में जानकारी दी जाए। पीएम ने सख्त लहजे में कहा कि मंत्री या सांसद अपनी जिम्मेदारी (Responsibility) से कैसे भाग सकते हैं।
संसद के लाइब्रेरी में संपन्न हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत सभी मंत्री और सांसद मौजूद रहे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंत्रियों और सांसदों को जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और उसे आप सब लोगों को समझना होगा। सांसदों को जनता के बीच में रहने की जरूरत है ताकि वो सरकार की योजनाओं को आम लोगों के साथ साझा कर सकें। इस संबंध में मंत्री हों या सांसद किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री और सांसद राजनीतिक कामों के साथ साथ सामाजिक संवाद भी कायम करें।
- Advertisement -