- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को पंजाब के करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) के लिए जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने पाक पीएम इमरान खान (Pak PM Imran Khan) का भारतीय श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करने के लिए भी धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) समर्पित कर रहा हूं। मैं इमरान खान का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारतीय सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझा।’
?LIVE Now
PM @narendramodi inaugurates ICP, #KartarpurCorridor
Watch on #PIB's
YouTube: https://t.co/x72GAIK3vS
Facebook: https://t.co/p9g0J6q6qvhttps://t.co/5MoZd9eKaB#GuruNanak550— PIB India (@PIB_India) November 9, 2019
पीएम ने केंद्र और पंजाब सरकार (Punjab Government) का धन्यवाद करते हुए कहा-‘केंद्र सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसका लाभ दुनियाभर में बसे अनेक सिख परिवारों को हुआ है। कई सालों से, कुछ लोगों को भारत में आने पर जो दिक्कत थी, अब उन दिक्कतों को दूर कर दिया गया है।’ पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसके लिए पंजाब सरकार और इससे जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘इस पवित्र धरती पर आकर मैं धन्यता का अनुभव कर रहा हूं। गुरु नानक देव जी, सिर्फ सिख पंथ की भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं।’ करतारपुर कॉरिडोर को बनने के बाद गुरुद्वारे के दर्शन आसान हो जाएंगे।’
- Advertisement -