- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दूसरी बार पीएम बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए निकले हैं। वह शनिवार को ही मालदी (Maldive)व और श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए प्रस्थान करेंगे। उससे पहले वे केरल (Kerala) के थ्रिसूर जिले में स्थित प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर (Guruvayoor Temple) का दर्शन करेंगे। पीएम मोदी कुछ देर पहले थ्रिसूर पहुंचे , वे यहां पर गुरुवायूर मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वह बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) को भी संबोधित करेंगे।
केरल दौरे के लिए वह शुक्रवार रात को कोचि पहुंचे हैं। वह एर्नाकुलम गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। मंदिर में दर्शन और जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी कोचि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kochi International Airport) से दिल्ली (Delhi) के लिए दोपहर 2 बजे रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वह वहां से मालदीव और श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।
I would be visiting the Maldives and Sri Lanka on 8th and 9th June. These visits indicate the importance we attach to the policy of ‘Neighbourhood First’ and will further cement ties with key maritime neighbours. https://t.co/vMW2cT55EZ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2019
आपको बता दें, गुरुवायूर मंदिर लगभग 5000 साल पुराना है और 1638 में इसके कुछ भाग को फिर से बनाया गया था। इस मंदिर में केवल हिंदू ही पूजा कर सकते हैं। अन्य धर्म के लोगों का यहां आना बर्जित है। मंदिर के अध्यक्ष केबी मोहनदास के मुताबिक़, ‘पीएम मोदी ने थुलाभारम रस्म अदा करने की इच्छा जताई थी। इसके तहत वे कमल का फूल चढ़ाएंगे। उनकी इच्छा के अनुरूप ही मंदिर प्रशासन ने 112 किलो कमल के फूलों का इंतजाम किया है। पीएम मोदी के लिए सुरक्षा के लिए 9 से 11 बजे के बीच जनता के लिए मंदिर का द्वार बंद रहेगा।
- Advertisement -