- Advertisement -
Praise Dhumal : नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मशहूर कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन की किताब के विमोचन के अवसर पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सीएम रहते हुए हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में मशरूम की खेती के क्षेत्र में बहुत काम हुआ। PM MODI ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने उस समय उन्हें कहा था यहां पर इतना काम हो रहा है तो आपकी इसकी ब्रांडिंग करनी चाहिए। मुझे ख़ुशी है कि धूमल ने इस पर काम किया और आज सोलन में वेलकम टू मशरूम सिटी के बोर्ड लगे हैं।
When Dhumal Ji was HP CM, there was extensive work done on mushroom cultivation in the state: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 19, 2017
PM नरेंद्र मोदी ने यह बात कृषि उत्पादनों के ब्रांडिंग के परिपेक्ष्य में कही। उन्होंने कहा कि इस उदाहरण से हमें सीखना चाहिए और बाकि उत्पादनों की ब्रांडिंग करनी चाहिए। पीएम ने हिमाचल प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा की हिमाचल सिर्फ मशरूम पर ही नहीं रुका बल्कि सेब और कीवी पर अब ऐसी ही ब्रांडिंग हिमाचल में हो रही है। पीएमओ के अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर भी ट्वीट कर धूमल की सरकार की तारीफ की गई है।
- Advertisement -