-
Advertisement
पीएम मोदी फिर आएंगे हिमाचल, अमित शाह और जेपी नड्डा भी भरेंगे चुनावी हुंकार
यह भी पढ़ें:जगत प्रकाश नड्डा और सीएम जय राम ठाकुर ने किया एम्स का निरीक्षण
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का भी हिमाचल प्रस्तावित है। अमित शाह 18 अक्टूबर को हिमाचल आ सकते हैं। इस दौरान वह बीजेपी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे और जनता को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) 10 अक्तूबर को हिमाचल के सोलन आएंगे। इस दौरान वह सोलन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के पंच परमेश्वरों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में करीब 2,500 पंच परमेश्वर शामिल होंगे। जेपी नड्डा इस सम्मेलन में विधानसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देंगे। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है।