- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मंगलवार को शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। इस बारे में उन्होंने खुद जानकारी ट्वीट कर जानकारी दी है। पीएम मोदी ने लोगों से इस प्रसारण से जुड़ने की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी का के इस संबोधन का प्रसारण दूरदर्शन और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पीएम कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। वह अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी कोरोना को लेकर देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते रहे हैं।
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
पीएम मोदी ने आज शाम होने वाले सम्बोधन के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।’ हालांकि, अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि पीएम आज के संबोधन में क्या कहने वाले हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं।
इस बात की संभावना है कि पीएम अपने संदेश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर देश कहां पहुंचा है, इसकी जानकारी दे सकते हैं। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी कर सकते हैं। इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि अपने संदेश में पीएम मोदी जनता को सावधान रहते हुए त्योहार मनाने की ताकीद कर सकते हैं। महामारी शुरू होने के बाद से अपने लगभग हर भाषण में, पीएम ने कोरोना के प्रति जनता को सतर्क रहने की अपील की है।
- Advertisement -