-
Advertisement
पीएम मोदी का ट्वीट-लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Himachal Pradesh) के लिए इस वक्त वोटिंग चल रही है। वोट डालने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील (Appealed to the Voters) की है। पीएम मोदी ने लिखा है, देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं । इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2022
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर (CM CM Jairam Thakur) ने भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरा विनम्र निवेदन है कि सब लोग वोट डालने के लिए जाएं। अपने सगे संबंधियों और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
हिमाचल प्रदेश के प्रिय मतदाताओं कल यानी 12 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व को अवश्य मनाएं।
आप सभी से विनम्र आग्रह है कि कल अपने मतदान केंद्र पहुंचकर बढ़चढ़कर मतदान करें।
प्रदेश की उन्नति के लिए आपका एक वोट अहम भूमिका निभाएगा। pic.twitter.com/hY2l3cVy4Z
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 11, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है, आप सब अपने प्रदेश के हालातों को भली भांति समझते है। अपनी परिस्थिति को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
प्रिय हिमाचल वासियों,
आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
जय हिंद।
जय हिमाचल।— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 12, 2022