- Advertisement -
नई दिल्ली। जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 conference) में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एअर इंडिया के विमान से रविवार को फ्रांस के बॉर्डेक्स पहुंचे। जहां से उन्हें फ्रांस एयर फोर्स के विमान से बिआरिट्ज लाया गया। वहीं सोमवार को वो इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं। उनके साथ सुरेश प्रभु भी मौजूद हैं। अब कुछ देर बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) से मिलेंगे। बता दें कि भारत के जी-7 समूह का सदस्य नहीं होने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी एक “स्पेशल पार्टनर” के तौर पर फ्रांस के बियारित्ज़ में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
Getting down to work in Biarritz.
PM @narendramodi meets UK PM @BorisJohnson. PM Modi begins by congratulating PM Johnson on England’s spectacular win in the Third Test of the Ashes a short while ago.
The two leaders are discussing ways to strengthen India-UK cooperation. pic.twitter.com/ADTWAOWC02
— PMO India (@PMOIndia) August 25, 2019
विदेश मंत्रालय ने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस समिट के दौरान पीएम जलवायु, जैव विविधता, महासागर और डिजिटल ट्रांस्फॉर्मेशन पर दो सत्रों समेत कई द्विपक्षीय चर्चाओं में हिस्सा लेंगे। इससे पहले मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सल से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुतेरस से भी विभिन्न मसलों पर भी बात की। इसके अलावा मोदी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, ‘दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा, सुरक्षा एवं व्यापार समेत कई मुद्दों पर बात हुई। मोदी ने एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की रोमांचक जीत पर भी जॉनसन को बधाई दी।’
- Advertisement -