- Advertisement -
Amarkantak: भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को अमरकंटक में नर्मदा यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
मोदी ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रियों का पुण्य देश के काम आए।मां नर्मदा ने हमें जीवन दिया है, हमारे पूर्वजों की इसकी रक्षा की है, लेकिन हमने इसकी रक्षा नहीं की। हमारे पूर्वजों ने जो नदियों की सेवा की, उसका लाभ आज हम सब उठा रहे हैं। मां नर्मदा के किनारे जो पेड़ लगाएंगे, ये आने वाली पीढ़ियों की सेवा होगी। 25 लाख से ज्यादा लोगों ने मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया है। जन भागीदारी लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति होती है। पीएम ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि जहां कहीं सरकार या राजनेता जुड़ जाए, उसकी महत्ता कम हो जाती है। नदी की रक्षा के लिए 154 दिनों तक यात्रा की गई, जिसके लिए सीएम शिवराज और मध्य प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है।
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने मां नर्मदा, दिव्य धव्ज और कलश की पूजा कर देश-प्रदेश के लिए मंगल कामना की। बता दें कि 11 दिसंबर, 2016 को अमरकंटक से शुरू हुई यह नर्मदा यात्रा 154 दिन चली और 3300 किमी की दूरी तय की। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां नर्मदा की स्वच्छता के एक-एक शब्द को अक्षरशः ज़मीन पर उतारेंगे। नदियों के संरक्षण व संवर्धन के अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय में अलग से विभाग खोले जाएंगे। नर्मदा को बचाने के लिए यूकेलिप्टस हटाएंगे। एक हटाकर 5 अन्य पेड़ लगाएंगे।
मां नर्मदा के तट पर लगाए गए पेड़ों की रक्षा वृक्षरक्षक करेंगे। नर्मदा जी के दोनों तट पर एक दिन में 6 करोड़ पौधे लगाएंगे। लाखों लोगों ने नर्मदा सेवा यात्रा में संकल्प ले लिया कि हम नशा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अमरकंटक में पीएम के आने से हमारे संकल्प को नई ताकत, नया उत्साह मिला है।
- Advertisement -